दूसरी दुनिया नहीं, धरती पर ही मौजूद है ये जगह! चट्टानों पर बनी हैं लहरें, 64 लोगों को जाने की मिलती है इजाजत. पढ़िए…

हमारी दुनिया में कई ऐसी अनोखी चीजें हैं, जिन्हें देखकर आपको ऐसा लग सकता है कि वो दूसरी दुनिया में मौजूद जगहें हैं. पर असल में वो धरती पर मौजूद हैं. ऐसी ही एक जगह का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें आपको छोटे-छोटे पहाड़ नजर आएंगे, जिनकी चट्टानों पर आपको समुद्र (Waves on mountain viral video) की लहरें बनी दिखाई देंगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये जगह 1-2 नहीं 19 करोड़ साल पुरानी है. चलिए आपको बताते हैं कि ये जगह कहां है.



 

 

 

इंस्टाग्राम अकाउंट @jakeguzman पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें कुछ लोग एक बड़ी ही अजीब जगह पर टहलते नजर आ रहे हैं. इस जगह पर छोटे-छोटे पहाड़ (The Wave Arizona viral video) हैं और उनके ऊपर लहरें बनी हुई हैं, जो समुद्र सा इफेक्ट दे रही हैं. यहां पर कुछ लोग भी चलते हुए नजर आ रहे हैं. इस जगह का नाम ही वेव है और ये अमेरिका के एरिजोना में है. ये जगह 19 करोड़ साल पुरानी है. इसे देखने लाखों लोग आते हैं.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

 

 

 

दूसरी दुनिया की लगती है ये जगह

पर हर किसी को यहां एक बार में जाने का मौका नहीं मिलता. एक बार में 64 लोगों को यहां पर हाइक करने का मौका मिलता है. इसके लिए पहले से बुकिंग करवानी पड़ती है. यहां पर आयरन ऑक्साइड, मैंगनीज, कैल्शियम जैसे कई मिनरल मिलते हैं, इस वजह से इन चट्टानों का रंग इस प्रकार का हो गया है. यूएस ब्यूरो ऑफ लैंड मैनेजमेंट से पर्मिट लेकर ही जाना पड़ता है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

 

 

 

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को 18 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने कहा कि ये तो विंडोज़ माइक्रोसॉफ्ट का वॉलपेपर लग रहा है. जबकि कई लोगों ने जानने की कोशिश की कि इस जगह पर जाने के लिए कैसे टिकट लेते हैं. एक ने कहा कि वो भी इस जगह पर हाइकिंग करने जाना चाहेगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!