Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में दीक्षांरम्भ समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ

अकलतरा. श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में दीक्षांरम्भ समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ’’समस्त शैक्षणिक संस्थानों में नवप्रवेशित विद्यार्थी का स्वागत करते हुए प्रदेश के विश्वविद्यालय महाविद्यालय में लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों से सभी को अवगत कराना है। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ-साथ राजकीय गीत से शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राघवेन्द्र सिंह, (विधायक अकलतरा) एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. यू.एन.कुर्रे,. (प्राचार्य, शासकीय डॉ. इन्द्रजीत सिंह महाविद्यालय अकलतरा), ऋषभ शिक्षण समिति के सदस्य सुनील दीक्षित, प्रतिपाल सिंह व ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय के संरक्षक डॉ जे.के. जैन ने महाविद्यालय की उपलब्धि एवं संचालित पाठ्यक्रमों केे बारे में अवगत कराया।



मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के लिए अनुशासन में रहतें हुए हमेंशा सीखते रहना है, इन्होनें लड़कियों की शिक्षा में आगे बढ़नें के लिए जोर दिया। विशिष्ट अतिथि प्रो. यू.एन.कुर्रे, जी. द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में बैद्धिक विकास, कैाशल विकास, रोजगार मुखी शिक्षा, के बारे में जानकारी दी। श्री ऋषभ शिक्षण समिति के सदस्य सुनील दीक्षित जी नें नवप्रवेशित विद्याथियों को जीवन में आगे बढ़नें के लिए ज्ञान के साथ-साथ कौशलों का ज्ञान होना जरुरी है कहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. तृप्ति शुक्ला नें छात्र-छात्रों को पढ़ाई, लिखाई, सांस्कृतिक, खेलकूद गतिविधियांे में भाग लेनें के बारेें में बतलाया। साथ ही महाविद्यालय में संचालित होनें वालें विभिन्न इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना, खेलकूद, पुस्तकालय, रेडक्रास, अन्य के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के अंत में आये हुए अतिथियों को मोमेंटों देकर सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में डॉ. प्रतिमा रानी द्ववेदी, डॉ. अंकुर अवस्थी, डॉ. राकेश सोनी, संजीव चौहान, अरविंद मिरी, उद्राणी कैवर्त्य, अशोक पाण्डेय, ओमप्रकाश सोनी, संतोष कुमार धु्रव, श्रीमती संध्या सिंह, शारदा शर्मा, गायत्री यादव, श्रीमती श्वेता सिंह, जागृता चौबे, इशिता सोनी, कमलकांत साहू, अनुज कुमार जैन, नवीन आदित्य, नमित कुमार सेन, कमलेश भगत, पुष्पेन्द्र कुर्रे, आशीष कुमार, मालविका कश्यप, विश्वनाथ कश्यप, पुरुषोत्तम नामदेव, नरेश कश्यप, पराग पाण्डेय, दुर्गा टण्डन, सेजल जैन, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर, ललित महंत, सुनीता पाण्डेय, सुनीता श्रीवास, मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप एवं छात्र/छात्रा कविता, अविनाश, अमित, रोहिणी, नेत्रिता, डॉली, गोकुल, आरती, लवली, आदि की गरिमामयी उपस्थिति में संम्पन्न हुआ।

error: Content is protected !!