‘कोसला’ में किया गया भोजली प्रतियोगिता का आयोजन, मुख्य अतिथि भाजपा नेता गुरूदयाल पाटले द्वारा किया गया विजेताओं को सम्मानित, कार्यक्रम को लेकर गांव वालों में दिखा भारी उत्साह

जांजगीर-चाम्पा. माता कौशल्या की पावन जन्मभूमि कोसला धाम में द्वितीय वर्ष “भोजली उत्सव एवं प्रतियोगिता 2024” का भव्य आयोजन किया गया।



मंगलवार को गांव के चन्दन सागर पारा एवं भांठा पारा होते हुए बाजार पारा से भजन कीर्तन के साथ भोजली यात्रा निकाली गई तथा आयोजन स्थल कौशल्या देवी मंदिर परिसर में सभी एकत्रित हुए, जिसके पश्चात आमंत्रित अतिथियों एवं गांव के वरिष्ठ जनों द्वारा भोजली मईया की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से भाजपा नेता गुरूदयाल पाटले मौजूद रहे, तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री संतोषी सिंह ने की. साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पामगढ़ मंडल की महिला मोर्चा अध्यक्ष चंद्रवती सोनी व मुलमुला मंडल महामंत्री रामलाल कश्यप मौजूद रहे, समिति द्वारा सभी अतिथियों को माल्यार्पण व गमछा भेंटकर कर सम्मानित किया गया।

विजेताओं को अतिथियों एवं समिति द्वारा किया गया पुरस्कृत..

‘भोजली उत्सव एवं प्रतियोगिता समिति’ के सदस्य और अतिथियों ने कार्यक्रम में आए सभी भोजली में से चार भोजली का चयन किया, जिसमें प्रथम पुरस्कार 1100 रुपए महेश्वरी कश्यप को, द्वितीय पुरस्कार 701 रूपए मोनिका बघेल को, तृतीय पुरस्कार 301 नंदनी कश्यप को एवं चतुर्थ में 201 रूपए सत्या कश्यप को समिति द्वारा प्रदान किया गया।

साथ ही सभी विजेताओं को गांव के मालगुजार सुधीर तिवारी द्वारा स्व: हुलासराम तिवारी, स्व संतोष तिवारी की स्मृति में कौशल्या देवी का चित्र भेंट किया गया। व उदल कश्यप द्वारा स्व: जीवराखन कश्यप की स्मृति में मोमेंटो प्रदान किया गया।

इस तरह भोजली गीत गायन में प्रथम पुरस्कार 701 रुपए कुमारी निधि कश्यप को, द्वितीय पुरस्कार 501 रुपए नीमा तिवारी किर्तन मंडलीय एवं तृतीय पुरस्कार 301 रूपए सरस्वती किर्तन मंडलीय (केशलहीन) को तथा 3 अन्य किर्तन मंडलीय को समिति द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

उमड़ पड़ा जनसैलाब…
कार्यक्रम को लेकर गांव वालों में काफी उत्साह और उमंग नजर आया, जिसमें हजारों की संख्या में गांव की युवतियां, महिलाएं, बालिकाएं, युवा, वरिष्ट सभी भोजली उत्सव एवं प्रतियोगिता का आनंद लेने पहुंचे थे।

कार्यक्रम पश्चात भक्तों ने भोजली माईया को गांव के बंधवा तालाब में श्रद्धा पूर्वक विसर्जन किया।

आयोजन समिति में मुखय रूप से आशीष तिवारी, रितेश तिवारी, ब्यास वर्मा, रूपचन्द साहू, बसंत कुमार साहू, संतोष कुमार तिवारी, कन्हैयालाल साहू, फिरत राम कुर्मी, संदीप तिवारी, पीलासाव साहू, अवधेश साहू, फिरत राम कुर्मी, गौरव तिवारी, मयंक कश्यप, प्रभाकर साहू, लतेल पटेल, संतोष यादव, शैलेन्द्र कुमार पटेल, लक्ष्मण साहू, पीलासाव साहू, अशोक कश्यप, गुलाब चंद पटेल, संतोष कश्यप, प्रियांशु यादव, उमेश कंवर, भोलाराम साहू, अंकित यादव एवं गांव के युवा, वरिष्ठ जन मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!