Champa News : थाना परिसर में मना हरेली त्योहार, पुलिस अफसर और कमर्चारी चढ़े गेड़ी, नारियल फेंक प्रतियोगिता हुई

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा थाना परिसर में हरेली त्योहार के अवसर पर गेड़ी और नारियल फेंक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें पुलिसकर्मी शामिल हुए और त्योहार के दौरान प्रतियोगिता के का खूब आनंद उठाया.



चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार के नेतृत्व में आयोजित गेड़ी और नारियल फेंक प्रतियोगिता में पुलिसकर्मियों में हिस्सा लिया. एसडीओपी ने बताया कि हरेली, छ्ग का पारंपरिक त्योहार है, जिसे पुलिसकर्मियों ने भी मनाया और प्रतियोगिता के माध्यम से शारीरिक दक्षता और कौशल भी निखरता है. साथ ही, ऐसे आयोजन से पुलिसकर्मियों में स्फूर्ति आती है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : मारवाड़ी युवा मंच नैला-जांजगीर की युवा धार्मिक यात्रा, श्री जगन्नाथ पुरी धाम के लिए रवाना

error: Content is protected !!