जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के खोंड़ रोड में नग्न अवस्था मे महिला की लाश मिलने के मामले में शार्ट पीएम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा हुआ है. शार्ट पीएम रिपोर्ट से गला दबाकर महिला की हत्या की बात सामने आई है. अकलतरा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. महिला से दुष्कर्म की घटना भी हो सकती है. फिलहाल, आरोपी ने वारदात क्यों की, इसे लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
दरअसल, कल 16 अगस्त को अकलतरा के खोंड़ रोड पर झाड़ी के बीच नग्न हालत में महिला की लाश मिली थी, जिसके बाद सनसनी फैल गई थी. घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी विवेक शुक्ला, एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल मौके पर पहुंचे थे. घटना के हालात देखकर हत्या और दुष्कर्म की आशंका जताई गई थी. अब शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से गला दबाकर महिला की हत्या का खुलासा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.