Jhula Mahotsav : शिवरीनारायण के मठ मंदिर में ‘झूला महोत्सव’ मनाया गया

जांजगीर-चाम्पा. धार्मिक नगरी शिवरीनारायण के मठ मंदिर में ‘झूला महोत्सव’ मनाया गया. इस दौरान क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. यहां भगवान राम, सीता और लक्ष्मण को सावन झूला में झुलाया गया, फिर सभी ने आशीर्वाद मांगा. मठ मंदिर की स्थापना के बाद यह आयोजन लगातार हर साल होते आ रहा है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : जैजैपुर पुलिस ने महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, जांजगीर-चाम्पा जिले का रहने वाला है आरोपी

मठाधीश राजेश्री महंत रामसुंदर दास ने बताया कि मठ मंदिर में हर साल झूला महोत्सव मनाया जाता है. इस झूला महोत्सव का समापन सावन पूर्णिमा यानी राखी त्योहार के दिन होता है. इस दौरान झूला उत्सव में लोग शामिल होते हैं और पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : मड़वा प्लांट की लाइन में मालगाड़ी डिरेल हुई, पटरी से उतरे 9 वैगन, 10 घण्टे बाद पटरी पर आए वैगन...

error: Content is protected !!