Jhula Mahotsav : शिवरीनारायण के मठ मंदिर में ‘झूला महोत्सव’ मनाया गया

जांजगीर-चाम्पा. धार्मिक नगरी शिवरीनारायण के मठ मंदिर में ‘झूला महोत्सव’ मनाया गया. इस दौरान क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. यहां भगवान राम, सीता और लक्ष्मण को सावन झूला में झुलाया गया, फिर सभी ने आशीर्वाद मांगा. मठ मंदिर की स्थापना के बाद यह आयोजन लगातार हर साल होते आ रहा है.



इसे भी पढ़े -  Baloda News : जनपद पंचायत बलौदा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर BJP का कब्जा, शारदा सनत देवांगन बनी अध्यक्ष, शिशुपाल सिंह बने उपाध्यक्ष

मठाधीश राजेश्री महंत रामसुंदर दास ने बताया कि मठ मंदिर में हर साल झूला महोत्सव मनाया जाता है. इस झूला महोत्सव का समापन सावन पूर्णिमा यानी राखी त्योहार के दिन होता है. इस दौरान झूला उत्सव में लोग शामिल होते हैं और पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh News : जनपद पंचायत पामगढ़ में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर BJP ने कब्जा, रंजना मानेश जांगड़े बनी अध्यक्ष तो उपाध्यक्ष बने रूपचंद साहू

error: Content is protected !!