कोरबा. चैतमा चौकी क्षेत्र के कांजीपाली गांव के भंवर तालाब के पास महिला की हत्या के आरोपी मुकेश कुर्रे को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार, चैतमा चौकी क्षेत्र के भंवर तालाब के पास 26 अप्रेल को महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी और पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज किया था. इधर, पुलिस ने आरोपी मुकेश कुर्रे को सबुत पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.