Big Crime News : एक ही परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या, इलाके में सनसनी का माहौल

नर्मदापुरम: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इधर, घटना का जानकारी लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी है।



मिली जानकारी के अनुसार, घटना सिवनी मालवा इलाके की है। जहां पिता ने 5 साल के बच्चे साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी। वहीं दूसरी ओर पत्नी घर में फांसी लगा ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। इधर, मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : 30 वर्षीय महिला की जहर सेवन से हुई मौत, निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम, नेगुहडीह गांव की रहने वाली थी महिला

फिलहाल, तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर मामले की जांच शुरु कर दी है। जांच के आधार पर आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

error: Content is protected !!