जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने लड़के को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीनों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने लड़के को डराया था और प्रताड़ित किया था. इसके चलते उसने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी.
दरअसल, 16 सितंबर को जांजगीर का प्रकाश महानंद, मोहल्ले में घूमने निकला था, तभी मोहल्ले का अरुण महन्त, जितेंद्र महंत और प्रभात यादव, उसके घर पहुंच गए. फिर गाली-गलौज कर उसे मारने के लिए ढूंढ रहे थे. इससे डरकर और प्रताड़ित होकर प्रकाश महनन्द ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी.
मामले में परिजन के बयान के बाद आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 107, 653 (5) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत जुर्म दर्ज किया था. इधर, प्रकरण के 3 आरोपी अरुण महन्त, जितेंद्र महंत और प्रभात यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है.