जांजगीर-चाम्पा. पंतोरा थाना क्षेत्र के खारी गांव में 2 बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर की वजह से 4 लोगों को गंभीर चोट आई है. चारों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
दरअसल, एक बाइक में केराकछार पतरापाली के सहदेव मंझवार, राजकुमार कंवर, बाजार सामान लेने जा रहे थे. दूसरी बाइक में कोरबा जिले के दिलीप कश्यप, महेश कश्यप जा रहे थे, तभी खारी गांव में दोनों बाइक के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. दोनों बाइक में सवार चारों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.