JanjgirChampa Judgement : मृत व्यक्ति की जमीन के एवज में फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से 4 लाख 78 हजार का लोन निकलवाया, 3 आरोपियों को 3-3 साल का सश्रम कारावास

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायालय ने मृत व्यक्ति की जमीन के एवज में फर्जी हस्ताक्षर कर कॉर्पोरेशन बैंक से 4 लाख 78 हजार का लोन निकलवाने 3 आरोपियों को 3-3 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है.



दरअसल, नवागढ थाना के पेंड्री गांव के सरजू गोंड़ के भाई अर्जुन की 2006 में मौत हो गई थी, लेकिन गांव के ही आरोपी अशोक पटेल, तोषण पटेल और दिलीप गोंड़ ने 2015 में कारपोरेशन बैंक जांजगीर से फर्जी दस्तावेज और फर्जी हस्ताक्षर के सहारे 4 लाख 78 हजार रुपये लोन लिया क्तज. 2019 में सरजू गोंड़ को बैंक से नोटिस जारी हुआ, जिसके बाद उसे लोन का पता चला,

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : डंडे से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

फिर उसने मामले में नवागढ थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी. जुलाई 2019 में कोर्ट में चालान पेश किया गया था. सुनवाई के बाद न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायालय ने आरोपी अशोक पटेल, तोषण पटेल और दिलीप गोंड़ को 3-3 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir : जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्थायी समिति की बैठक शुरू होने के बाद हो गई स्थगित

error: Content is protected !!