जांजगीर-चाम्पा. बलौदा ब्लॉक के लछनपुर में कुरदा कलस्टर बिहान की 50 क्रेडरो का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, जनपद पंचायत के सीईओ आकाश सिंह, जनपद अध्यक्ष नम्रता कन्हैया राठौर, समाजसेवी डॉ. सुरेश देवांगन, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल संचालक दीनदयाल यादव, SBI आरसेटी के फैकेल्टी उत्तम राठौर मौजूद थे.
कुरदा क्लस्टर में कुल 22 गांव शामिल हैं. जहां 533 स्व सहायता समूहों में 5 हजार 82 परिवार को शामिल किया गया है.
समाजसेवी डॉ. सुरेश देवांगन ने बिहान की महिलाओं को आजीविका गतिविधियों को लेकर प्रोत्साहित करते हुए अधिक आमदनी प्राप्त करने वाले समूह को प्रतिवर्ष अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रथम पुरुस्कार 10 हजार रुपये, द्वितीय पुरुस्कार 5 हजार रुपये, तृतीय पुरुस्कार 3 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की.