JanjgirChampa News : जिला सदस्यता प्रभारी अमर सुल्तानिया ने बूथ स्तर पर किया सदस्यता अभियान का शुभारंभ

जांजगीर-चाम्पा. जिला सदस्यता प्रभारी अमर सुल्तानिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार से जांजगीर चाम्पा के सभी बूथों पर सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया जांजगीर चांपा जिले के तीनों विधानसभा के 664 बूथों पर एक साथ सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया। इसी कड़ी में जिला सदस्यता प्रभारी जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने जांजगीर-चांपा विधानसभा के ग्राम पुटपरा के बूथ नं. 112, 113, 114 में जाकर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। जांजगीर-चांपा जिले में 200000 (दो लाख) सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है, साथ ही सभी बूथों में दो-दो सौ सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। जांजगीर-चांपा जिले के बूथों में बूथों के प्रभारी सदस्य बनानें मे जुटे है, जिले में वही प्रदेश एवं जिले के सारे वरिष्ठ पदाधिकारी बूथों तक पहुंचकर सदस्य बनाने का काम कर रहें है।



इसे भी पढ़े -  Akaltara Loot : NH-49 में स्कोर्पियों सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का रास्ता रोककर 85 हजार रुपये की लूट, जुर्म दर्ज

भारतीय जनता पार्टी के सभी सदस्य सभी घरों तक पहुंचकर सदस्यता अभियान चलाऐंगें। साथ ही स्कूलों, कालेज, हाट- बाजार सभी सार्वजनिक जगहों पर जाकर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। पूर्व में बने सदस्यों को इस बार सदस्यता का नवीनीकरण कराना होगा। भारतीय जनता पार्टी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव प्राप्त है। भारतीय जनता पार्टी में ज्यादा से ज्यादा सदस्यता बनने की जिला सदस्यता प्रभारी अमर सुल्तानिया ने अपील की है।

पुटपुरा में चलाये गये सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा नेता साकेत तिवारी, महामंत्री नंद किशोर राठौर, बूथ अध्यक्ष सुरेन्द्र पाण्डेय, बूथ अध्यक्ष देवा यादव, उपसरपंच अरूण राठौर, हितेश साहू, डिगेश मनहर, गंगाराम ढीमर, अमर यादव, राजकुमार दिनकर, भरत राठौर (छोटे दउवा) किशोर राठौर, नवदीप तिवारी, अजय राठौर, कृष्णा यादव, शीतल यादव, जितेन्द्र ढीमर, टिका राठौर, अंशु गोस्वामी, चन्द्रमणी राठौर, एवरेश राठौर, भुवन यादव, नंदु यादव, अभिषेक राठौर, भोलू यादव, करन यादव, धर्मेन्द्र धीवर, बिल्लु चौहान, हेमलाल बरेठ, महासिंह चौहान, लखन बरेठ, बलराम बरेठ, पप्पू चौहान, जगत चौहान साथ ही सदस्यता अभियान सहयोगी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : 8 हजार के पटाखा के साथ महिला कोटमीसोनार गांव से गिरफ्तार, विस्फोटक अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

error: Content is protected !!