कोरबा. उरगा थाना क्षेत्र के भैसमा रोड़ पर अज्ञात वाहन ने 4 गौवंश को रौंद दिया. इससे 4 गौवंश की मौत हो गई. गौवंश की मौत की जानकारी मिलने पर शोभा देवी मेमोरियल फाउंडेशन संस्था के सदस्यों ने मृत गौवंश का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया है.
फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया कि पशुपालक की लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी से यह घटना घटी है. इस तरह की लापरवाही के कारण ही सड़क पर मवेशी घूमते रहते हैं. इससे या तो राहगीर दुर्घटना का शिकार होते हैं या फिर मवेशी. फिलहाल, शोभा देवी मेमोरियल फॉउंडेशन पिछले 6 महीने से गौ सेवा में लगा हुआ है.