Korba News : अज्ञात वाहन ने 4 गौवंश को रौंदा, स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों ने मृत गौवंश का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया

कोरबा. उरगा थाना क्षेत्र के भैसमा रोड़ पर अज्ञात वाहन ने 4 गौवंश को रौंद दिया. इससे 4 गौवंश की मौत हो गई. गौवंश की मौत की जानकारी मिलने पर शोभा देवी मेमोरियल फाउंडेशन संस्था के सदस्यों ने मृत गौवंश का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया है.



फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया कि पशुपालक की लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी से यह घटना घटी है. इस तरह की लापरवाही के कारण ही सड़क पर मवेशी घूमते रहते हैं. इससे या तो राहगीर दुर्घटना का शिकार होते हैं या फिर मवेशी. फिलहाल, शोभा देवी मेमोरियल फॉउंडेशन पिछले 6 महीने से गौ सेवा में लगा हुआ है.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!