Pratibha Samman : खरौद में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह और कॅरियर मार्गदर्शन 13 सितम्बर को, समारोह में सांसद, विधायक और अनेक अधिकारी होंगे शामिल

जांजगीर-चाम्पा. खरौद के हायर सेकेंडरी स्कूल में 13 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह और कॅरियर मार्गदर्शन आयोजित किया जाएगा. यहां कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा, वहीं अधिकारियों के द्वारा कॅरियर को लेकर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया जाएगा.



समारोह की मुख्य अतिथि सांसद कमलेश जांगड़े होंगी. अध्यक्षता पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश करेंगी. अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल मौजूद रहेंगे. साथ ही, विशिष्ट अतिथि के रूप में खरौद नगर पंचायत के अध्यक्ष कांति केशरवानी, डीईओ अश्विनी भारद्वाज, छ्ग माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य चंद्रकांत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, पामगढ़ बीईओ एमएल कौशिक, हायर सेकेंडरी स्कूल खरौद की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनहरण यादव, मिडिल स्कूल शुकुलपारा की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष उत्तम सोनी, हायर सेकेंडरी स्कूल खरौद की जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष रामलाल यादव और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोध शुक्ला मौजूद रहेंगे. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू स्मृति आयोजन समिति के संयोजक राजकुमार साहू एवं स्कूल स्टाफ ने अभिभावकों और लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

error: Content is protected !!