सक्ती. एसपी अंकिता शर्मा ने आरक्षक किशोर साहू को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. आरक्षक किशोर साहू पर गांजा तस्करों की मदद करने का आरोप है. मामले में रायगढ़ पुलिस ने आरक्षक को गिरफ्तार किया था और जेल भेजा था.
इसके बाद एसपी अंकिता शर्मा ने आरक्षक को निलंबित किया था. साथ ही, सक्ती एसडीओपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया था. सक्ती एसडीओपी मनीष कंवर ने मामले की जांच कर रिपोर्ट एसपी को सौंपा. जांच रिपोर्ट में आरक्षक पर लगे आरोप सही पाए गए. इसके बाद एसपी ने यह कार्यवाही की है.