Akaltara Accident : चंगोरी गांव में बेकाबू होकर ट्रैक्टर घर की दीवार में घुसा, ड्राइवर और 5 साल बेटे को आई चोट, अकलतरा CHC से दोनों घायल बिलासपुर रेफर

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के चंगोरी गांव में बेकाबू होकर ट्रैक्टर घर की दीवार में घुस गया. हादसे में ड्राइवर प्रमोद यादव और उसके 5 साल के बेटे वीर को गम्भीर चोट आई है. दोनों घायलों को अकलतरा अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर प्रमोद यादव, शराब के नशे में था. हादसे में घर की दीवार क्षतिग्रस्त हुई है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : भारी वाहन ने पैदल जा रहे युवक को कुचला, मौके पर ही हुई मौत, जांच में जुटी बलौदा पुलिस

दरअसल, धनिया गांव से प्रमोद यादव, ट्रैक्टर को लेकर जा रहा था. वह चंगोरी गांव पहुंचा तो ट्रैक्टर बेकाबू हो गया और घर की दीवार में घुस गया. ट्रैक्टर में ड्राइवर का बेटा भी सवार था. घटना के बाद मौके पर डायल 112 की टीम भी पहुंची थी. हादसे में ड्राइवर और उसके 5 साल के बेटे को गम्भीर चोट आई है और दोनों घायलों को अकलतरा अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir RoadBlock FIR : मजदूर के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम करने वाले जनपद सदस्य और सरपंच समेत 10 नामजद लोगों एवं अन्य के खिलाफ FIR, जांजगीर का मामला...

error: Content is protected !!