Akaltara Thief : CCI रोड लाल चौक के पास लकड़ी व्यवसायी के सूने मकान का टूटा ताला, अज्ञात चोरों ने ढाई लाख रुपये नगदी और सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की, अकलतरा थाना में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के CCI रोड लाल चौक के पास अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर ढाई लाख रुपये नगदी और सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ BNS की धारा 305(A), 331(4) के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, अकलतरा के कैलाश रंगवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मुंगेली में लकड़ी व्यवसाय का काम करता है. उसकी पत्नी ताला लगाकर मुंगेली आ गई थी. पड़ोसी ने फ़ोन करके बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है.

इसे भी पढ़े -  Birra Good News : ढाबा संचालक में मानवता के नाते पेश की मिसाल, बैग में रखे एक लाख को मालिक तक पहुंचाया

वापस आकर देखने पर रूम से ढाई लाख रुपये नगदी और 80 हजार रुपये के सोने-चांदी कुल 3 लाख 30 हजार रुपये की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है. फिलहाल, मामले में अकलतरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पेयजल में गंदा पानी आने को लेकर चक्काजाम, ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पहुंचे अफसर, साढ़े 3 घण्टे चला चक्काजाम, ...ये मिला आश्वासन...

error: Content is protected !!