Akaltara Thief : CCI रोड लाल चौक के पास लकड़ी व्यवसायी के सूने मकान का टूटा ताला, अज्ञात चोरों ने ढाई लाख रुपये नगदी और सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की, अकलतरा थाना में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के CCI रोड लाल चौक के पास अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर ढाई लाख रुपये नगदी और सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ BNS की धारा 305(A), 331(4) के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, अकलतरा के कैलाश रंगवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मुंगेली में लकड़ी व्यवसाय का काम करता है. उसकी पत्नी ताला लगाकर मुंगेली आ गई थी. पड़ोसी ने फ़ोन करके बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

वापस आकर देखने पर रूम से ढाई लाख रुपये नगदी और 80 हजार रुपये के सोने-चांदी कुल 3 लाख 30 हजार रुपये की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है. फिलहाल, मामले में अकलतरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : NH 49 में मोबाइल झपटमारी करने वाले मुख्य आरोपी युवक और नाबालिग बालक गिरफ्तार, आरोपियों से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त, एक अन्य आरोपी फरार

error: Content is protected !!