CG News : पंजाब से लेकर आए थे हेरोईन चिटटा, अतंर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

रायपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के के रोकथाम के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में जानकारी प्राप्त हुआ की तरण तारण पंजाब से तीन लोग टाटीबंध चौक के पास स्थित होटल छत्तीसगढ लॉज मे आकर रूके है, जो बिक्री करने हेतु अवैध रूप से मादक पदार्थ हेरोईन चिटटा रखे है कि सुचना मिलने पर सुचना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर डी.आर पोर्ते व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा के मार्गदर्शन पर



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : नरियरा के शासकीय कन्या हाईस्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया, वृक्षों में लगाया गया QR कोड, स्कैन करने से वृक्षों के बारे में मिली जानकारी

थाना प्रभारी आमानाका सुनील दास के नेतृत्व मे टीम गठित किया जाकर उक्त होटल पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें होटल के रूम से तीन व्यक्तियो को पकडा गया। जिनके कब्जे से हेरोईन चिटटा वजनी 3.85 ग्राम एंव एक तौलकाटा बैटरी वाला को जप्त किया गया है. आरोपीयो के विरूद्ध धारा 21 NDPS ACT के तहत अपराध no 356/24 पर कार्यवाही कर न्‍यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.

इसे भी पढ़े -  Bamhanidih News : आतंकी हमले में मृतक लोगों को दी गई श्रद्धांजलि, लखाली गांव पहुंचे जिला पंचायत के उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया

error: Content is protected !!