Janjgir Fraud Arrest : दूसरे जमीन की कराई रजिस्ट्री, लाखों की हुई ठगी, धोखाधड़ी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तरी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने जमीन रजिस्ट्री कराकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी जगदीश कश्यप को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. पहले भी 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. आरोपियों ने कॉलोनी में जमीन होने का झांसा देकर कॉलोनी से बाहर की खेत वाली जमीन की रजिस्ट्री करा दी थी. आरोपी जगदीश कश्यप, मुनुन्द गांव का रहने वाला है.



पुलिस के मुताबिक, पीड़ित अनिलदास महंत को आरोपी सुरेश महंत और उसके साथियों ने मुनुन्द रोड़ की शुभकामना सिटी में 1 BHK मकान बनाकर और रजिस्ट्री कराकर देने की बात कही थी. इस तरह 9 लाख में सौदा तय किया गया था. इसके बाद जमीन की रजिस्ट्री करा दी गई. जब मकान को लोन से खरीदना चाहा तो आरोपी अनंराम उर्फ नंदलाल, सुरेश और अन्य साथियों ने बिलासपुर के ICICI बैंक से संपर्क कराया और उक्त खाते में 2 लाख 74 हजार जमा कराया गया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : पुरानी बस्ती में नागपंची के अवसर पर 'नगमत' का हुआ आयोजन, ...ये बड़ी मान्यता... दशकों से चली आ रही परम्परा...

इसके बाद शिकायतकर्ता के नाम से 6 लाख 10 हजार का लोन स्वीकृत किया गया, जिसके चेक को बैंक अधिकारी से मिलीभगत कर आरोपियों ने अपने खाते में डलवा लिया और राशि को आहरण कर लिया. फिर मकान बनाकर देने की बात अनिल दास महंत से कही गई, लेकिन जब पटवारी जमीन देखने गया तो पता चला कि जमीन उस जगह की नहीं है, जहां उसे को बताई गई है. जिस जमीन की रजिस्ट्री की गई है, वह कृषि भूमि है और कॉलोनी से बाहर है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident : दो बाइक में टक्कर, ASI और 2 युवक घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी...

इस तरह आरोपियों ने अन्य जमीन को दिखाकर रजिस्ट्री करा दी थी. मामले में पुलिस ने IPC की धारा 420, 120बी, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी नंदलाल उर्फ आनंदराम कश्यप और सुरेश महंत को गिरफ्तार किया था. वहीं अब फरार आरोपी जगदीश कश्यप की गिरफ्तारी की गई है. मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है.

error: Content is protected !!