JanjgirChampa Big News : ASI के खिलाफ दुष्कर्म की FIR, महिला ने दर्ज कराई दुष्कर्म की FIR, FIR के बाद आरोपी ASI फरार, अकलतरा पुलिस कर रही जांच

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी ASI बलवंत घृतलहरे के खिलाफ FIR दर्ज किया है. FIR के बाद आरोपी ASI फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. उसे पकड़ने पुलिस ने कई जगह दबिश दी है, लेकिन वह नहीं मिला है. आरोपी ASI बलवंत घृतलहरे की अभी सिटी कोतवाली जांजगीर में पोस्टिंग है.



पुलिस के मुताबिक, गिरौदपुरी में महिला से ASI ने शादी की थी, फिर अकलतरा के अपने घर में महिला को 5-6 महीने रखा था. फिर महिला को मारपीट कर भगा दिया था. इसके बाद पीड़िता महिला ने अकलतरा थाना में आरोपी ASI बलवंत घृतलहरे के खिलाफ FIR दर्ज कराया है. FIR के बाद आरोपी ASI बलवंत घृतलहरे फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक की मौत, मुलमुला थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!