जांजगीर-चाम्पा. पंतोरा क्षेत्र के देवरी गांव के पिकनिक स्पॉट से हसदेव नदी में 2 युवक बह गए हैं, जिनका 19 घण्टे बाद भी पता नहीं चला है. मौके पर बिलासपुर से SDRF की टीम आज साढ़े 8 बजे पहुंची और रेस्क्यू शुरू कर दिया है. देवरी गांव के पिकनिक स्पॉट में पहले भी कई घटना हो चुकी है और कई लोगों की मौत हो चुकी है. बावजूद, जिला प्रशासन ने पिकनिक स्पॉट में कोई माकूल व्यवस्था नहीं की है, केवल चेतावनी के बोर्ड लगाए गए हैं, वहीं पिकनिक स्पॉट में पहुंचने वाले लोग भी लापरवाही बरतते हैं, जिसकी वजह से ऐसी घटना नहीं रुक रही है.
दरअसल, 19 अक्टूबर को खुशेन्द्र बरेठ का जन्मदिन था और कापन गांव के 13 युवक, कल 20 अक्टूबर को पिकनिक मनाने देवरी पहुंचे थे, जहां नहाते वक्त लिखेश पटेल और खुशेन्द्र बरेठ, हसदेव नदी में बह गए. कल दोस्तों ने अपने स्तर पर खोजबीन की, फिर पुलिस को सूचना दी गई. यहां DDRF की टीम पहुंची, लेकिन शाम होने की वजह से रेस्क्यू शुरू नहीं हो सका था. आज बिलासपुर से SDRF की टीम पहुंची है, जिसके बाद 18 घण्टे बाद रेस्क्यू शुरू हो सका है. फिलहाल, 19 घण्टे बाद भी हसदेव नदी में बहे 2 युवकों का पता नहीं चल सका है.