कोरबा. मानिकपुर चौकी क्षेत्र के नाबालिग लड़की को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपी प्रेमी संतोष तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
दरअसल, कोरबा के सुनालिया पुल में नाबालिग लड़की ने छलांग लगा दी थी. उसकी लाश रायगढ़ जिले के खरसिया में मिली थी और परिजन ने शिनाख्त भी की थी. यहां परिजन ने प्रेमी युवक पर नाबालिग लड़की को भगा ले जाने और आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का आरोप लगाया था. इधर, मानिकपुर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.