Korba Big News : गेवरा क्षेत्र में ठेकाकर्मी की मौत, एक अन्य घायल, पुलिस कर रही तफ्तीश

कोरबा. गेवरा की रेलवे साइडिंग में निजी कंपनी के ठेका कर्मी विशाल नायक की निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धसने से दबकर मौत हो गई है और 1 अन्य ठेकाकर्मी दशरथ नायक घायल हो गया है, जिसका इलाज विभागीय अस्पताल में जारी है.



जब मजदूर यहां अपने काम पर लगे हुए थे, तब मिट्टी के धसने से 1 ठेकाकर्मी की दबकर मौत हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक ठेकाकर्मी, झारखंड का रहने वाला है. फिलहाल, घटना की सूचना पर दीपका पुलिस जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!