Korba Big News : दीपका गेवरा कोल माइंस में एक बार फिर बड़ा हादसा, डंपर 70 से 80 फीट खाई में जा गिरा, ड्राइवर को आई चोट

कोरबा. एसईसीएल की दीपका गेवरा कोल माइंस में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. यहां खदान के भीतर कोयला खनन में लगे 240 टन क्षमता वाला डंपर 70 से 80 फीट खाई में जा गिरा है. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.



जानकारी के मुताबिक, गेवरा दीपका खदान के पार्था फेस में यह भयानक हादसा हुआ है. खदान के कुछ क्षेत्रों में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते यह हादसा हुआ है. खाई में गिरने के बाद डंपर चालक पुष्पराज, कांच तोड़कर किसी तरह वहां से बाहर निकला, लेकिन इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ा युवक, 2 घण्टे बाद नीचे उतरा, ...इस वजह से ऊंचाई पर चढ़कर किया ड्रामा...

घटना के बाद मौके पर अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे, जिसके बाद घायल चालक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है 240 टन क्षमता के डंपर की कीमत करोड़ों में होती है, जिससे बड़े पैमाने पर खदान के भीतर कोयला उत्खनन का काम लिया जाता है. इस हादसे के कारण एसईसीएल को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़े -  शरीर बार-बार नहीं मिलता इसे प्राप्त करके व्यर्थ मत खोना : स्वामी मधुसूदनाचार्य

error: Content is protected !!