Korba News Update : एक्सप्लोसिव वाहन के पलटने ने 1 मजदूर की मौत और 5 मजदूर के घायल होने का मामला, SECL और SBL कंपनी की ओर से आर्थिक मदद का ऐलान… जानिए…

कोरबा. SECL गेवरा खदान में एक्सप्लोसिव वाहन के पलटने ने 1 मजदूर की मौत और 5 मजदूर घायल हो गए थे. यहां SECL की तरफ से मृतक को 15 लाख और SBL कंपनी की ओर से 20 लाख देने की बात अधिकारी ने कही है.



इधर, घायल व्यक्तियों को 1-1 लाख रुपये, इलाज का खर्च और स्वस्थ होने तक का वेतन दिया जाएगा. जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के नेतृत्व में परिजन द्वारा मुआवजा देने की मांग पर अधिकारियों ने सहमति दी है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

error: Content is protected !!