अकलतरा. उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है।पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. इस कहावत को चरितार्थ किया है श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में अध्ययनरत DCA की छात्रा प्रज्ञा सिदार ने।
जांजगीर में सम्पन्न हुए सेक्टर स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता बनने के बाद प्रज्ञा ने अपने हौसलों को कम नहीं होने दिया क्योंकि उसे घर और महाविद्यालय परिवार से पूरा सहयोग मिला, जिसका परिणाम यह रहा कि 18-19 अक्टूबर 2024 को राज्यस्तरीय बास्केटबॉल (महिला) प्रतियोगिता में भी विजेता टीम की सदस्य बनी और राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुई।
प्रज्ञा सिदार अब राष्ट्रीय स्तर पर अपने माता-पिता और महाविद्यालय परिवार का गौरव बढ़ाएगी इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ जे.के. जैन, सचिव अंकित जैन, समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।