Sakti Action : रेत-गिट्टी का अवैध परिवहन करने वाले 2 ट्रैक्टर और 3 हाइवा को किया गया जब्त, सभी वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई

सक्ती. जिले में रेत-गिट्टी का अवैध परिवहन करने वाले 2 ट्रैक्टर और 3 हाइवा को जब्त किया गया है. सभी वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई से रेत और गिट्टी का अवैध परिवहन करने वालों में हड़कंप है.



खनिज विभाग के अधिकारी ने बताया कि खनिज का अवैध रूप से परिवहन करने वालों पर अकुंश लगाने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. नगरदा और चंद्रपुर से 2 ट्रैक्टर और 3 हाइवा पर कार्रवाई की गई है. वाहनों के मालिकों से जुर्माना वसूला जाएगा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : एफआईआर दर्ज होने के बाद विधायक व्यास कश्यप का बड़ा बयान, 'जनहित के मसले पर ऐसे हजारों एफआईआर मंजूर, दबाव की राजनीति से डरने वाले नहीं, जनता के हितों के लिए सड़क की लड़ाई लड़ते रहेंगे'

error: Content is protected !!