15 मिनट वाली लोन स्कीम पर SBI देने जा रहा बड़ी राहत, जानिए क्या है यह योजना, किसे मिलेगा फायदा

नई दिल्ली. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) हर वर्ग के ग्राहकों के लिए नई-नई योजना लेकर आता है. इसी कड़ी में बैंक ने एमएसएमई सेक्टर को आसानी से पर्याप्त कर्ज उपलब्ध कराने के लिए इंस्टेंट लोन स्कीम के तहत कर्ज की सीमा को मौजूदा 5 करोड़ रुपये से बढ़ाने की योजना बना रहा है.
‘एमएसएमई सहज’ ‘डिजिटल इनवॉयस’ वित्त पोषण योजना है. इसके तहत बिना किसी इंसानी दखल के 15 मिनट के अंदर लोन के लिए आवेदन करने, दस्तावेज उपलब्ध कराने और अप्रूव्ड लोन को जारी करने की सुविधा दी जाती है. एसबीआई के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने न्यूज एजेंसी को बताया, “हमने पिछले साल पांच करोड़ रुपये तक की लोन लिमिट के लिए एक डेटा आधारित मूल्यांकन शुरू किया था. हमारी एमएसएमई शाखा में आने वाले किसी भी व्यक्ति को केवल अपना पैन और जीएसटी आंकड़ों तक पहुंच की अनुमति देनी होगी. हम 15-45 मिनट में मंजूरी दे सकते हैं.”



इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल से दिव्यांग हितग्राही को तत्काल मिली ट्राईसाइकिल, दिव्यांग के चेहरे पर दिखी खुशियों की मुस्कान

 

 

 

उन्होंने कहा कि बैंक एमएसएमई लोन के सरलीकरण पर जोर दे रहा है. इससे गिरवी रखने की जरूरत कम हो जाती है, और बहुत से लोग संगठित एमएसएमई उधार प्रणाली में आ सकेंगे.

 

 

नए ग्राहकों को बैंक दायरे में लाने की कोशिश

एसबीआई चेयरमैन शेट्टी ने कहा, “अभी भी बड़ी संख्या में एमएसएमई ग्राहक हैं, जो असंगठित क्षेत्र से कर्ज ले रहे हैं, हम उन्हें बैंक के दायरे में लाना चाहेंगे.” ​​नेटवर्क विस्तार के सवाल पर शेट्टी ने कहा कि एसबीआई चालू वित्त वर्ष में देश भर में 600 शाखाएं खोलने की योजना बना रहा है. मार्च 2024 तक एसबीआई के पास देश भर में 22,542 शाखाओं का नेटवर्क था.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : भातमाहुल गांव में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

 

 

 

उन्होंने कहा, “हमारे पास शाखा विस्तार की मजबूत योजनाएं हैं… यह मुख्य रूप से उभरते क्षेत्रों पर केंद्रित होगी। बहुत सी आवासीय कॉलोनियों तक हम नहीं पहुंचे हैं. हम चालू वर्ष में लगभग 600 शाखाएं खोलने की योजना बना रहे हैं.”

 

 

 

उन्होंने कहा, “हम लगभग 50 करोड़ ग्राहकों की सेवा करते हैं और हमें यह कहते हुए गर्व है कि हम हर भारतीय और हर भारतीय परिवार के बैंकर हैं.” शेट्टी ने कहा कि उनका प्रयास एसबीआई को न केवल शेयरधारकों के लिए, बल्कि प्रत्येक संबंधित पक्षों के लिए सर्वश्रेष्ठ और सबसे मूल्यवान बैंक में बदलने का है.

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

error: Content is protected !!