Sakti Big Breaking : अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन नहर में गिरा, वाहन में सवार थे 20 लोग, 2 बच्चे लापता, मौके पर नगरदा पुलिस पहुंची, JCB वाहन की मदद से नहर में डूबे पिकअप वाहन को निकालने की जा रही कोशिश

सक्ती. नगरदा थाना क्षेत्र के मोहगांव गांव में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन नहर में गिर गया है. वाहन में 20 लोग सवार थे, जिसमें से 18 लोग को बाहर निकाल लिया गया है. हादसे के बाद 2 बच्चे लापता हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.



जानकारी के अनुसार, बैलाचूआ गांव से पिकअप वाहन में सवार होकर सलीहाभाठा गांव जसगीत गाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान मोहगांव गांव की नहर में वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया. वाहन में 20 लोग सवार थे. जिसमें से 18 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, वहीं हादसे के बाद 2 बच्चा लापता है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. नहर में डूबे पिकअप वाहन को JCB वाहन की मदद से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  JanjgjrChampa Car Accident : अनियंत्रित होकर नाली में उतर गई कार, 3 लोग घायल, सारागांव क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!