Sakti Big News : महानदी में डूबने से एक युवक लापता, तीन दोस्त घूमने आए थे चंद्रपुर मंदिर, नदी में नहाते वक्त हुई घटना, मौके पर चंद्रपुर पुलिस और SDRF की टीम मौजूद, लापता युवक की कर रही खोजबीन

सक्ती. चंद्रपुर के महानदी में डूबने से एक युवक लापता हो गया है. लापता युवक का नाम जे. रमेश है. जिसकी खोजबीन पुलिस और SDRF टीम के द्वारा की जा रही है.



पुलिस के मुताबिक, तीन दोस्त कैप 1 भिलाई से चंद्रपुर मंदिर चंद्रहासिनी माता के दर्शन के लिए आए थे. तभी नदी में एक युवक जे. रमेश डूब गया. इसके बाद पुलिस पहुंची और मौके पर SDRF टीम को बुलाई गई है. SDRF टीम पहुंची और लापता युवक की खोजबीन की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChaampa Lady Arrest : अकलतरा पुलिस ने महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, आरोपी महिला के पास से सिल्वर का बर्तन, लोहे का चूल्हा, 18 लीटर महुआ शराब और 10 पाव देशी शराब जब्त

error: Content is protected !!