Korba Fire : सी-मार्ट के AC में शॉर्ट सर्किट, संचालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

कोरबा. ट्रांसपोर्ट नगर के पास C मार्ट के AC में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने वाली थी और मार्ट संचालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया है. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने अंदर भरे धुंए को C मार्ट से बाहर निकाला है.



दरअसल, ट्रांसपोर्ट नगर के C मार्ट में AC में शार्ट सर्किट होते हो संचालक ने सूझबूझ से वहां रखे सामानों को दूर कर दिया. इससे आग ने AC को ही चपेट में लिया. घटना के बाद दमकल की टीम को बुलाई गई. शॉर्ट सर्किट से C मार्ट के अंदर अधिक धुआं भर गया था, जिसे दमकल की टीम की मदद से बाहर निकाला गया है. इस तरह बड़ी क्षति होने से भी बच गई है.

error: Content is protected !!