भारत में कार की स्टेयरिंग राइट साइड और अमेरिका में लेफ्ट साइड क्यों? वजह जान रह जाएंगे हैरान..

अगर आप कार चलाते हैं, तो आपने जरूर देखा होगा कि भारत में कार का स्टेयरिंग राइट साइड में होता है, जबकि अमेरिका में लेफ्ट साइड में। इसके पीछे कोई रॉकेट साइंस नहीं है, बल्कि एक दिलचस्प कारण है।



 

 

 

भारत में अंग्रेजों के लंबे शासन के कारण, यहां का ट्रेफिक रूल ब्रिटिश सिस्टम पर आधारित है। अंग्रेजों ने भारत में सड़क पर बाईं ओर चलने का नियम बनाया, और उसी का असर यह हुआ कि स्टेयरिंग राइट साइड में रखा गया।

 

 

 

ब्रिटिश टाइम में राइट साइड स्टेयरिंग
अंग्रेजों ने जब भारत पर शासन किया, तो उन्होंने अपने ट्रेफिक रूल्स भी यहां लागू कर दिए। ब्रिटेन में स्टेयरिंग राइट साइड में होता है, और भारत भी उसी नियम का पालन करता आ रहा है। यही कारण है कि आज भी भारत में स्टेयरिंग राइट साइड में रखा जाता है। ब्रिटेन के अन्य उपनिवेशों में भी यही सिस्टम देखने को मिलता है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आनंद मेला आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

 

 

 

दुनिया के अलग-अलग यातायात नियम
भारत उन 76 देशों में से एक है, जहां बाईं ओर गाड़ी चलाई जाती है। जबकि दुनिया के 163 देशों में राइट साइड ड्राइविंग का नियम है। भारत में अंग्रेजों के बनाए गए नियम आजादी के बाद भी लागू रहे और बदलने की जरूरत महसूस नहीं हुई।

 

 

 

अमेरिका में स्टेयरिंग लेफ्ट साइड क्यों?

अमेरिका में स्टेयरिंग व्हील बाईं ओर यानी लेफ्ट साइड पर होता है। इसके पीछे 18वीं शताब्दी का एक ऐतिहासिक कारण है। उस समय अमेरिका में घोड़ों की गाड़ियां (टीमस्टर्स) खींची जाती थीं, और ड्राइवर घोड़ों की टीम में सबसे बाएं घोड़े पर बैठता था ताकि वह दाएं हाथ से चाबुक का उपयोग कर सके। इस वजह से अमेरिकी सड़कों पर दाईं ओर चलने का चलन शुरू हुआ, और जब मोटर वाहन आए, तो स्टेयरिंग व्हील को बाईं ओर रखना ही सुविधाजनक समझा गया।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

 

 

 

बाईं ओर बैठने से होती है यह सुविधा

जब ड्राइवर बाईं ओर बैठता है, तो उसे दाईं ओर से आने वाले या पीछे से आगे बढ़ने वाले वाहनों को देखना आसान होता है। यही कारण है कि अमेरिका में स्टेयरिंग व्हील बाईं ओर रखा जाता है। यह नियम अमेरिका के साथ-साथ कनाडा में भी लागू है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : लोहराकोट गांव में महुआ शराब की अवैध बिक्री को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, नशे से दूर रहने लोगों से की गई अपील, बाराद्वार थाना प्रभारी और आबकारी विभाग की टीम ने गांव में ली बैठक

error: Content is protected !!