सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया 75वीं भारतीय संविधान दिवस, दिखा गजब का उत्साह

जांजगीर : अकलतरा के सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल में 75वीं भारतीय संविधान दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सिविल कोर्ट अकलतरा के जज जितेंद्र प्रधान उपस्थित रहें. मंच का संचालन शिक्षिका द्वारा किया गया एवं भारतीय संविधान से संबंधित प्रश्न मंच का आयोजन किया गया. यहां कक्षा छठवीं की छात्राओं द्वारा भारतीय संविधान नियमावली एवं प्रस्तावना को पढ़कर बताया गया. मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत का संविधान भारत का सर्वोच्च विधान है. छात्र-छात्राओं से उन्होंने आग्रह किया कि हमेशा देश हित के लिए कार्य करें. स्कूल के मैनेजर राजेंद्र तिवारी द्वारा संविधान के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया गया. तथा स्कूल के प्राचार्य आर साईं सुधाकर ने सभी छात्र-छात्राओं को 75वीं संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी आने वाले भविष्य के निर्माता है. इस कार्यक्रम में साला परिवार एवं छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.



इसे भी पढ़े -  CG Big News : भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक नियुक्तियां, प्रदेशाध्यक्ष किरणसिंह देव ने की नियुक्ति, विधानसभा प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी-सह प्रभारी, प्रकोष्ठ के संयोजक और सहसंयोजक की लिस्ट भी जारी, देखिए पूरी सूची... इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी...

error: Content is protected !!