Janjgir : 3 साल से पेट दर्द से परेशान थी 48 साल की महिला, ट्यूमर का हुआ सफल ऑपरेशन, श्री मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बर्न एंड ट्रामा सेंटर बना वरदान

जांजगीर की श्री मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बर्न एंड ट्रामा सेंटर ने 48 साल की महिला का सफल ऑपरेशन किया है और ट्यूमर को महिला के शरीर से बाहर किया है. इस तरह महिला को पेट दर्द की परेशानी से निजात मिली है.



 

 

श्री मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बर्न एंड ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर डॉ. सुनील साहू ने बताया कि जांजगीर की 1 महिला के पेट मे ट्यूमर था और वह पिछले 3 बरस से पेट दर्द की समस्या से बेहद परेशान थी, जिसका सफल ऑपरेशन कर महिला के शरीर से 7 किलो 8 सौ ग्राम ट्यूमर बाहर निकाला गया है. इससे महिला को दर्द से राहत मिली है. हॉस्पिटल द्वारा पहले भी कई बड़े और सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Loot : NH-49 में स्कोर्पियों सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का रास्ता रोककर 85 हजार रुपये की लूट, जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!