Janjgir Big Arrest : आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, अन्य की तलाश जारी, जानिए पूरा मामला…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में आरोपी ऋषि चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. पहले भी 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. फरार अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. आरोपियों ने पेंड्री गांव के युवक अमन कौशिक से 1 करोड़ 60 लाख रुपये उधार लेकर रकम वापस नहीं किया था और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया था.



मामले में अमन के मामा सतेंद्र पटनवार ने रिपोर्ट लिखाई थी. रिपोर्ट में यह बताया गया है कि आरोपी अनुराग राठौर, अंशुल गुहा, ऋषि चौहान और अन्य युवकों ने अमन कौशिक से 1 करोड़ 60 लाख रुपये उधार लिया था, जब अमन ने राशि वापस मांगा तो आरोपियों ने धोखाधड़ी कर प्रताड़ित करने लगे और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने लगे. इसके चलते अमन ने मौत को गले लगा लिया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : खटोला गांव की नहर के पास दो बाइक में जोरदार भिड़ंत, 1 युवक की मौत, 2 गम्भीर, बिलासपुर रेफर, एक अन्य युवक को मामूली चोट

मामले में पुलिस ने IPC की धारा 420, 34 और BNS की धारा 108, 111(2)(क) के तहत जुर्म दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की, फिर मामले में जांजगीर से 2 आरोपी अनुराग राठौर, अंशुल गुहा को गिरफ्तार किया था. इधर आरोपी ऋषि चौहान फरार था, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : झपटमारी के मामले में 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!