कोरबा. बाल दिवस को बच्चों का ही दिन कहा जाता है और इस दिन बच्चों की पढ़ाई को छोंड़कर शिक्षक, खेल के लिए प्रोत्साहन करते हैं. कई स्कूलों में आनंद मेला का भी आयोजन किया जाता है.
इसी तरह कोरबा के पोडीउपरोडा विकासखण्ड के गुरसिया शासकीय मिडिल स्कूल में 14 नवम्बर को बाल दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों को उत्साहित करने शिक्षकों द्वारा बच्चों को उपहार दिया गया. यहां बच्चों के द्वारा डांस कार्यक्रम में भी प्रस्तुति दी गई और खीर पुरी वितरण कर बच्चों को खिलाया गया. इधर, बच्चे भी बाल दिवस पर उपहार पाकर काफी खुश नजर आए.
इस मौके पर प्राचार्य पीएस कंवर, प्रधान पाठक अनुकंपा एक्का,
संध्या भोसले, रंभा तंवर, यशोदरा पाल, जितेंद्र भारद्वाज और सभी स्कूली बच्चे मौजूद थे.