जांजगीर-चाम्पा. जिला प्रशासन की पहल से जांजगीर की पुलिस लाइन में सब इंस्पेक्टर, अग्निवीर, होमगार्ड, आरक्षक जीडी भर्ती के लिए युवक-युवतियों को ट्रेनिग दी जा रही है. इसमें युवक-युवतियां बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं. यहां उन्हें हर बारीकी बताई जा रही है और हाईट मेजरमेंट सहित अन्य जांच कर उन्हें ट्रेनिग दी जा रही है. जो युवा या युवती पढ़ना चाहते हैं, उन्हें निःशुल्क कोचिंग भी कराई जा रही है.
ट्रेनिंग ले रहे युवक-युवतियों ने बताया कि ग्रामीण परिवेश से वे आते हैं, जहां तैयारी के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं रहती, इससे उनके फिजिकल की तैयारी करने में कठिनाईयां आती है. उन्हें पता नहीं था कि किस तरह से तैयारी करें. इससे वे असफल हो जाते हैं, लेकिन जिला प्रशासन की पहल से पुलिस ग्राउंड में उन्हें ट्रेनिग दी जा रही है. इससे वे काफी खुश है. यहां पूर्व सैनिक सहित अन्य लोगों के द्वारा युवाओं को लौंगजम्प, हाईजम्प, गोला फेंक और रनिंग सहित अन्य ट्रेनिग दी जाती है. इससे उनमें काफी सुधार हुआ है. निश्चित तौर पर इस ट्रेनिग से उन्हें सफलता हासिल करने में सहायक होगा.
इधर RI प्रदीप जोशी ने बताया कि इस ट्रेनिग में हाइट मेजरमेंट, युवाओं का चेस्ट मेजरमेंट किया जाता है, फिर उन्हें हर ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमें उन्हें बताया जाता है कि किस तरह से उन्हें दौड़ना है, गोला कैसे फेंकना हैं, किस तरह से उन्हें जम्प करना है, पूरी बारीकी से उन्हें ट्रेनिग दी जा रही है. इसके लिए पूर्व सैनिक और विशेष ट्रेनर मौजूद रहते हैं. साथ ही, प्रशासन के द्वारा युवाओं के रहने, खाना की निःशुल्क व्यवस्था की गई है और उन्हें कोचिंग भी कराई जाती है.