Janjgir News : स्कूल में भारत स्काउट एंड गाइड्स की 75वीं वर्षगांठ पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजित हुआ

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के खोखरा के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में भारत स्काउट एंड गाइड्स की 75वीं वर्षगांठ पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान यहां विद्यालय सर्वधर्म प्रार्थना सभा और स्काउट गाइड्स के प्रति जागरूक करने रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लिए प्रतिभागियों को सम्मान देकर पुरुस्कृत किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में मेंबर ऑफ ग्रोथ स्टेट कोऑडिनेटर मोहम्मद सादिक शेख, नवनियुक्त जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव, सचिव दीपक यादव सहित स्काउट गाइड्स के स्वयं सेवक, वालेंटियर्स मौजूद थे.



इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

राज्यपाल पुरुस्कृत स्वयं सेवक साहिल यादव ने बताया कि खोखरा में जिला स्तरीय स्काउट एंड गाइड्स कार्यक्रम में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. हम लोग निस्वार्थ सेवा भावना के लिए स्काउट गाइड से जुड़े हुए है. ऐसी ही निरंतर सेवा करते हुए राष्ट्रपति पुरुस्कार के लिए तैयारी कर रहे है.

शिक्षक और स्काउट गाइड के सचिव दीपक यादव ने बताया कि भारत एवं स्काउट की स्थापना 7 नवंबर 1950 को हुई थी. 74 वर्ष पूर्ण होने पर 75वे वर्ष में प्रवेश कर रहे है. इस परिप्रेक्ष्म में पूरे देश मे स्थापना दिवस सप्ताह 3 नवंबर से 9 नवंबर तक मनाया जा रहा है. जिला संघ द्वारा विभिन्न आयोजन किया गया है. आज जिला स्तरीय सर्व धर्म प्रार्थना सभा और रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara RoadBlock FIR : अकलतरा में ट्रक के कुचलने से बाइक सवार युवक की हुई थी मौत, 5 घण्टे तक चला था चक्काजाम, पुलिस ने चक्काजाम करने पर किया जुर्म दर्ज...

error: Content is protected !!