Janjgir Suicide : आबकारी विभाग के संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर ने पंखे पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के लिंक रोड में तुलसी भवन के सामने घर के कमरे में आबकारी विभाग के संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर सिद्धार्थ तीवारी ने पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें खुद को जिम्मेदार बताया है. घटना के पहले उसने अपनी पत्नी को फोन से फांसी लगाने की बात कही थी. मामले में मर्ग कायम कर सिटी कोतवाली पुलिस जांच कर रही है.



इसे भी पढ़े -  Rahod News : व्यापारी सेवा समिति की पहल "जल सेवा अभियान" बनी प्रेरणा, जिले भर में समाजसेवियों द्वारा गर्मी में पशुओं के लिए अपने नगर मे निःशुल्क कोटना व्यवस्था कराया जा रहा

पुलिस के मुताबिक, 37 वर्षीय युवक सिद्धार्थ तिवारी ने सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘मैं अपने आप से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं. इसमें किसी की कोई गलती नहीं है. दरअसल, गुरुवार को अपने घर में अकेला था. युवक की पत्नी 3 दिन पहले ही अपने मायके MP के रीवा गई थी. उसकी पत्नी का भाई सड़क हादसे में घायल हो गया है, जिसे देखने उसकी पत्नी गई थी, वहीं मां भी डेढ़ महीने से बिलासपुर में रह रही थी. फिलहाल, सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्लस 2.0 का किया सर्वेक्षण

error: Content is protected !!