Korba Accident Death : ट्रेलर ने ठेकाकर्मी को कुचला, मौके पर ही मौत, आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम किया

कोरबा. हरदीबाजार बायपास रोड में ट्रेलर ने दीपका खदान में कार्यरत ठेकाकर्मी दीपक निर्मलकर को ठोकर मार दी और हादसे में ठेकाकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की राशि को लेकर चक्काजाम कर दिया.



दरसअल, आमगांव निवासी दीपक अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौत हो गई. लगातार सड़क दुर्घटना को देखते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और मुआवजा एवं नौकरी देने की मांग की. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आश्वासन के बाद चक्काजाम को समाप्त कराया गया है एवं सड़क पर आवागमन शुरू कराया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : मुर्गी से भरे वाहन ने बाइक सवार को कुचला, बाइक सवार युवक की मौत

error: Content is protected !!