कोरबा. कटघोरा थाना क्षेत्र के सुतर्रा रापाखरा पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया है और वाहन लेकर ड्राइवर फरार हो गया है. हादसे में बाइक सवार 2 युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची डायल 112 ने दोनों युवकों के शव को कटघोरा अस्पताल पहुंचाया है.
हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं, वहीं कटघोरा पुलिस भी मृतक युवकों की पहचान करने में जुट गई है और घटना को अंजाम देने वाले घटनाकारित वाहन की तलाश में पुलिस, स्थानीय लोगों से जानकारी जुटा रही है. इधर, आसपास के CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.