कोरबा. कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र के बंजारी में हाथियों का दल विचरण कर रहा है. इस दौरान 43 हाथियों का दल बंजारी के NH हाइवे में सड़क पार करते हुए नजर आया है. यहां सड़क पार करते हुए हाथी को देखने ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी और सड़क पर राहगीरों की आवाजाही भी बाधित रही. इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. फिलहाल, वन विभाग हाथियों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है और 43 हाथियों के विचरण से ग्रामीणों में भी भय का माहौल है.