Korba Elephant : 43 हाथियों का दल कर रहा विचरण, सड़क पार करते नजर आया हाथी का दल

कोरबा. कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र के बंजारी में हाथियों का दल विचरण कर रहा है. इस दौरान 43 हाथियों का दल बंजारी के NH हाइवे में सड़क पार करते हुए नजर आया है. यहां सड़क पार करते हुए हाथी को देखने ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी और सड़क पर राहगीरों की आवाजाही भी बाधित रही. इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. फिलहाल, वन विभाग हाथियों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है और 43 हाथियों के विचरण से ग्रामीणों में भी भय का माहौल है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा में सहायक संचालक मछली पालन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा हुए शामिल, मछुवारा समितियों को किया सामग्री का वितरण

error: Content is protected !!