Korba News : समाज कल्याण विभाग पहुंचे दिव्यांग को मिली ट्राई साइकिल, उत्साह से भरा दिव्यांग

कोरबा. पडनिया निवासी दिव्यांग महारथी, दोनों हाथों से चलकर समाज कल्याण विभाग पहुंचा और ट्राई साइकिल के लिए आवेदन किया. महारथी महंत, 80 प्रतिशत दिव्यांग श्रेणी का है, जो पैर से दिव्यांग है. समाज कल्याण विभाग की तरफ से ट्राई सायकिल पाकर वह काफी उत्साहित नजर आया और विभाग को धन्यवाद प्रेषित किया है.



दरअसल, दिव्यांग होने की वजह से दोनों हाथों और पैरों की सहायता से जमीन में रेंगना, महारथी की मजबूरी थी और उसके पास ट्राइसाइकिल नहीं होने की स्थिति में उसका कहीं आना-जाना भी संभव नहीं था. आज इसी समस्या की निजात के लिए महारथी कलेक्ट्रेट पहुंचा और समाज कल्याण विभाग से ट्राइसाइकिल के लिए आवेदन किया, महारथी की स्थिति को देखते हुए समाज कल्याण विभाग ने तुरंत महारथी को ट्राइसाइकिल प्रदान किया, जिसे पाकर महारथी खुश हो गया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

समाज कल्याण विभाग कोरबा के उप संचालक सिनीवाली गोयल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यागजन के लिए अब मोटराइज्ड बैटरी युक्त ट्राई साइकिल प्रदान किया जा रहा है, ताकि दिव्यांगजन लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो और आज इसी योजना से दिव्यांग महारथी को ट्राई साइकिल प्रदान किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!