कोरबा. सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी और स्टाफ ने एक अज्ञात बुजुर्ग की लाश का अंतिम संस्कार कर एक बार फिर समाज के सामने पुलिस का मानवीय चेहरा प्रस्तुत किया है.
दरअसल, सर्वमंगला चौकी क्षेत्र के बरमपुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे डंपिंग यार्ड में बीते कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला था. सर्वमंगला पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के इलाकों सहित अलग-अलग जिलों में प्रयास किया गया, परंतु मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, ऐसी स्थिति में सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम के बाद मृत बुजुर्ग व्यक्ति का पूरे विधि-विधान से शव यात्रा निकालकर कफन-दफन किया.
यहां चौकी से ही बुजुर्ग की अंतिम यात्रा निकाली गई थी. खास बात यह रही कि चौकी प्रभारी विभव तिवारी सहित पुलिसकर्मियों ने मृतक के शव को कंधा दिया और मृतक का अंतिम संस्कार किया है. सर्वमंगला पुलिस ने मानवता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए लावारिस शव के प्रति बेहद ही संवेदनशीलता के साथ कार्य किया है, जिसकी कोरबा जिले में खूब तारीफ हो रही है.