Korba News : युका नेता मधुसूदन दास और एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने सीजीएम, गेवरा, दीपका, कुसमुंडा (SECL) को सौपा पत्र, आउटसोर्सिंग कंपनी में 50% आरक्षण स्थानीय बेरोज़गारों, सिविल और कोल उठाने के कार्यों में भी 25% आरक्षण की मांग की, अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

कोरबा. युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कोरबा के द्वारा युवा कांग्रेस नेता मधुसूदन दास एव एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष दीपक वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में एसईसीएल के द्वारा स्थानियों बेरोज़गारों की उपेक्षा के विरोध में कुसमुंडा,गेवरा,दीपका,SECL सीजीएम को पत्र सौपकर आउटसोर्सिंग कंपनी में आसपास के 25 किलोमीटर दायरे के स्थानीय बेरोज़गारों को नौकरी में 50आरक्षण निर्धारित करके खुली भर्ती से नौकरी दिया जाये साथ ही साथ सिविल ठेका कार्यों में एव डियो में 25% कार्यों को आरक्षित किया जाये, ताकि स्थानीय युवाओं को नौकरी प्राप्त हो सके.



Korba News : युवा कांग्रेस और NSUI ने ज्ञापन सौंपा, मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी… Video

इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता मधुसूदन दास ने कहा कि कुसमुंडा, गेवरा, दीपका खदान के द्वारा प्रतिवर्ष सैकडो लोगो की भर्ती ली जाती है, जो या तो बाहरी होते है या फिर भुविस्थापित इसके अलावा एक तबका और होता है वो है स्थानीय युवा बेरोज़गारों का जो केवल धूल खाने ट्रकों के नीचे दबकर मरने के लिए इस क्षेत्र में पैदा हुए है, इनको भी तो हक़ मिलना चाहिए. इसी तारतम्यता में आज हमारे द्वारा खदानों के आस पास के 25किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय युवा बेरोज़गार भाई लोगो के भर्ती के लिए खुली भर्ती आयोजित करते हुए 50% पद एव कोयला उठान एव सिविल कार्यों में 25% आरक्षण लागू करते हुए युवाओं को रोज़गार प्रदान किया जाये.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : धान खरीदी सहकारी समिति कर्मचारी संघ की हड़ताल समाप्त, सोमवार से सभी कर्मचारी लौटेंगे ड्यूटी पर, कलेक्टर जन्मेजय महोबे को संघ ने सौंपा पत्र, धान खरीदी व्यवस्था कल से सुचारू रूप से होगी संचालित, जिले में बनाए गए हैं 129 धान खरीदी केंद्र

इस अवसर पर एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने कहा कि प्रतिवर्ष हज़ारो के संख्या में बच्चे पढ़ लिखकर नदी इस पार आते है और केवल और केवल उपेक्षा का शिकार होते है, क्योकि खदान में इनको रिज्युम तक जमा करने का मौक़ा नहीं दिया जाता है. आख़िर कब तक खदान के आसपास के युवाओं को नौकरी के लिए भटकना पड़ेगा. इसी कड़ी में हम एसईसीएल के CGM कुसमुंडा,गेवरा,दीपका को पत्र सौपकर युवाओ के लिए रोज़गार के अवसर स्थापित करने की माँग की गई है. जल्द से जल्द हमारी माँगो को नहीं माना गया तो हमारे द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा.

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मनाया गया जनजाति गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के जीवन और आदिवासी समुदाय के प्रति उनके योगदान को किया गया याद

इस अवसर पर प्रमुखरूप से एनएसयूआई आदिल ख़ान,मनजीत सिंह ठाकुर,बिट्टू राव,संदीप कुमार,आशीष मित्तल,लक्की,यशु दास और अनेक युवा कांग्रेस एनएसयूआई के साथी उपस्थित थे.

error: Content is protected !!