Mithun Chakraborty की पहली पत्नी Helena Luke का अमेरिका में निधन, आखिरी बार कहा था- ‘मैं असमंजस में हूं’

हिंदी सिनेमा की खूबसरत अदाकारा हेलेना ल्यूक (Helena Luke) अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 68 साल की उम्र में अभिनेत्री का निधन हो गया है। वह दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की पहली पत्नी थीं। साल 1979 में दोनों ने शादी की थी, लेकिन चार महीने में ही उनका रिश्ता खत्म हो गया था।



हेलेना ल्यूक फिल्मों से ब्रेक लेकर अमेरिका में शिफ्ट हो गई थीं और सालों से वहीं रह रही थीं। हाल ही में, उनकी दोस्त और एक्ट्रेस-डांसर कल्पना अय्यर (Kalpana Iyer) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को एक बुरी खबर दी। उन्होंने बताया कि हेलेना ल्यूक का निधन हो गया है।

हेलेना का आखिरी पोस्ट
फिल्मों और लाइमलाइट से दूर रहने वालीं हेलेना ल्यूक के निधन की वजह सामने नहीं आई है। हालांकि, उनका आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। 2 नवंबर की रात करीब 8.50 बजे हेलेना ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, “अजीब महसूस हो रहा है। भावनाएं मिली-जुली हैं लेकिन क्यों, नहीं जानती। असमंजस में हूं।” मौत से पहले हेलेना का ये पोस्ट उनके चाहने वालों को परेशान कर रहा है।मिथुन से 4 महीने में ही अलग हो गई थीं हेलेना

स्टारडस्ट को दिए एक पुराने इंटरव्यू में हेलेना ल्यूक ने मिथुन चक्रवर्ती से अपनी शादी को एक बुरा सपना बताया था।

अभिनेत्री ने कहा था-
काश ऐसा न होता, वह वही था जिसने मेरा ब्रेनवॉश करके मुझे यह विश्वास दिलाया कि वह मेरे लिए सही आदमी है, दुर्भाग्य से वह सफल हो गया। मैं उनके पास कभी वापस नहीं जाऊंगी, भले ही वह सबसे अमीर आदमी क्यों न हो। मैंने एलिमनी भी नहीं मांगा, यह एक बुरा सपना था और यह खत्म हो गया है।

अमिताभ बच्चन संग शेयर किया स्क्रीन
हेलेना ल्यूक ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है जिसमें से एक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म मर्द थी। इस फिल्म ने उन्हें सिनेमा में पहचान दिलाई। वह जुदाई (1980), साथ साथ (1982), दो गुलाब (1983), रोमांस (1983) और भाई आखिर भाई होता है (1982) जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी थीं। बाद में वह फिल्मी दुनिया से गायब होकर अमेरिका चली गईं और वहीं पर अपना आखिरी वक्त भी बिताया।

error: Content is protected !!