Nawagarh Accident : रोड किनारे खड़े बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ने मारी ठोकर, युवक को आई गंभीर चोट, घायल युवक बिलासपुर में भर्ती

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के कर्रा मोड़ के पास ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक को गंभीर चोट आई है. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए बिलासपुर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, धुरकोट गांव के रितेश गढ़ेवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वो और उसका भाई हरदी से धुरकोट जा रहे थे. कर्रा मोड़ के पास उसका भाई खिलेश गढ़ेवाल रोड किनारे खड़ा था. पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. ठोकर की वजह से उसके भाई को गंभीर चोट आने पर बिलासपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में ठोकर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है.

error: Content is protected !!