Pamgarh News : कुटराबोड़ गांव में मलखम्भ का आयोजन किया गया और संविधान दिवस मनाया गया

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ के कुटराबोड़ गांव में मलखम्भ का आयोजन किया गया और संविधान दिवस मनाया गया. इस दौरान पामगढ़ एसडीएम और तहसीलदार मौजूद थे. यहां मलखम्भ के खिलाड़ियों ने शानदार मलखम्भ के करतब दिखाए, जिसे देखकर उपस्थित लोग रोमांचित हो गए.



संविधान दिवस के मौके पर संविधान की बारे में जानकारी दी गई. साथ ही, उल्लेखनीय कार्य करने वालों का मलखंभ एसोसिएशन द्वारा सम्मान किया गया. आपको बता दें, कुटराबोड़ में मलखम्भ खिलाड़ियों ने 42 राष्ट्रीय और 122 राज्य स्तरीय मेडल जीता है. यहां के खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जाता है और मेडल का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!