Sakti Fraud FIR : RKM पॉवर जेन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को 1 करोड़ 67 लाख 63 हजार 6 सौ 3 रुपये का लगा चूना, कोलकाता की कंपनी ने धोखाधड़ी कर नकली बेयरिंग का किया सौदा, कंपनी के संचालक के खिलाफ केस दर्ज

सक्ती. डभरा के फगुरम चौकी क्षेत्र के RKM पावर जेन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को कोलकाता की इंडो जर्मन कंपनी द्वारा 1 करोड़ 67 लाख 63 हजार रुपये की नकली बेयरिंग बेचकर धोखाधड़ी की गई है. पुलिस ने मामले में कंपनी के संचालक रौनक के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



दरअसल, RKM पॉवर जेन लिमिटेड कंपनी के मुख्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार भटनागर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उच्चपिंडा गांव में RKM पॉवर जेन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी स्थापित है. कोलकाता की इंडो जर्मन बेयरिंग के संचालक रौनक द्वारा SKF बेयरिंग का अधिकृत वितरक बताकर झांसे में लिया. इसके बाद कोलकाता की कंपनी द्वारा फर्जी मेल किया, जिसके बारे में जानकारी नहीं थी कि मेल फर्जी डोमिन का इस्तेमाल किया गया था.

इसके बाद कोलकाता की कंपनी से 1 साल की वैधता में 14 सौ 22 बेयरिंग खरीदी गई, जिसकी कीमत कुल 1 करोड़ 67 लाख 63 हजार 6 सौ 3 रुपये भुगतान किया गया था. कंपनी के संयंत्रों में काम के दौरान 6 सौ 91 नग बेयरिंग का उपयोग किया गया. बाकी 731 बेयरिंग को स्टोर में सुरक्षित रखा गया है. कोलकाता की कंपनी द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली असली बेयरिंग बताकर नकली बेयरिंग डिलीवरी की है. SKF मार्क की जांच की गई तो पता चला कि मार्क असली नहीं है.

कोलकाता की इंडो जर्मन बेयरिंग कंपनी SKF बेयरिंग कंपनी का अधिकृत विक्रेता नहीं है. कोलकाता की कंपनी ने बेयरिंग को वापस लेने और रकम को वापस देने का आश्वासन देने के बाद भी रकम नहीं दिया. फिलहाल, मामले में पुलिस ने कोलकाता के इंडो जर्मन कंपनी के संचालक रौनक के खिलाफ केस दर्ज किया है.

error: Content is protected !!